आगामी राज्यसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने अपने 3 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया है, इनके नाम हैं संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एनडी गुप्ता। यहाँ कुमार विश्वास के नाम का जिक्र तक नहीं किया गया। इसके विरोध में पार्टी के बाग़ी नेता कपिल मिश्रा राजघाट जाकर मौन व्रत पर बैठे हैं।
इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जहां कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और अपनी बात रखी। राज्यसभा के लिए टिकट ना दिए जाने से कुमार विश्वास दुखी दिखे और पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'मुझे सच बोलने के लिए इस सजा के रूप में अवॉर्ड दिया गया है। मैं जानता हूं आपकी इच्छा के बिना हमारे दल में कुछ होता नहीं। आपसे असहमत रहके वहां जीवित रहना मुश्किल है। मैं पार्टी और आंदोलन का हिस्सा हूं तो ये अनुरोध करता हूं कि शहीद तो कर दिया पर इस शव से छेड़छाड़ ना करें।'
और आगे कहा कि 'अरविंद केजरीवाल ने एक बार मुझसे कहा था कि हम आपको पॉलिटिकली मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।'
No comments:
Post a Comment