हालिया रिलीज़ फिल्म जुड़वा २ में समायरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने एक टीवी चैनल में कहा की "मैं एक बहुत ही घटिया एक्टर हूँ जब मुझे कोई ऑडिशन देना होता है, आज तक मैं अपने हर ऑडिशन में फेल हुई हूँ और मुझे ऑडिशन से डर लगने लगा है। तापसी का कहना है कि वह शुरू में अपने काम में अच्छी नहीं थी, लेकिन समय केसाथ बेहतर होती गईं, उन्होंने आगे कहा कि "इतनी बुरी एक्टर होने के बावजूद मेरी फिल्मों बेबी,पिंक और नाम शबाना को जो प्रतिक्रिया मिली, वह बहुत अच्छी और प्रशंसनीय है ।" तापसी को उम्मीद है कि उनकी नई फिल्म जुड़वा २ सफलता के नए आयाम छुएगी।
Sunday, 1 October 2017
कई सफल फिल्मों में काम करने के बाद भी तापसी पन्नू को लगता है डर -
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment