अगर आप बहुत ज्यादा धनवान और करोड़ो अरबों के मालिक हैं और आपको दुनिया की सबसे बेहतरीन लग्जरी ट्रेन यात्रा करनी है तो इसके लिए आपको इंडिया का रुख करना होगा। जी हाँ हम बात कर रहे हैं महाराजा एक्सप्रेस की लक्ज़री यात्रा के बारे में, आईआरसीटीसी की ओर से चलने वाली यह शाही ट्रेन अपने स्वागत-सत्कार के लिए प्रसिद्ध है।
इस विशेष ट्रेन को इस तरह से तैयार किया गया है मानों यात्री किसी राजमहल में राजसी ठाठ बाठ का आनंद ले रहे हों। ट्रेन की सजावट से लेकर इसमें मिलने वाली सुविधाएं व कर्मचारियों का पहनावा शाही अनुभव करवाती हैं।
यह ट्रेन किराये के हिसाब से बहुत महँगी और आम आदमी की पहुँच से कोसों दूर है। इसलिए इस ट्रेन में सफर करने की चाहत ज्यादातर विदेशी पर्यटकों और सैलानियों की होती है।
आगे देखें इस शाही
ट्रेन की कुछ बेहतरीन फोटो-
महाराजा एक्सप्रेस
राजस्थान की 12 डेस्टीनेशंस से होकर गुजरती है। इस ट्रेन
में 23 डिब्बे होते हैं। साथ ही ट्रेन में बार, लाउंज और स्टोर कार्स
जैसी कई अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं।
भारत की महाराजा
एक्सप्रेस को विश्व की टॉप रेटिंग प्राप्त रेलगाड़ियों में शामिल किया गया है ।
महाराजा एक्सप्रेस ने अतिथियों को विलासिता भरी यात्रा के
अनुभव को साकार किया है।
न्यू वर्ल्ड वेल्थ के
सर्वेक्षण के अनुसार, महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन को अमीरों की
पसंद के लिहाज से लक्ज़री सूची में चौथे स्थान पर रखा गया है।
ठन्डे मौसम में बढ़ते
हैं विदेशी पर्यटक।
गंतव्य स्थान- मुंबई-अजंता-उदयपुर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर-रणथंभौर-आगरा-दिल्ली-ग्वालियर-फ़तेहपुरसीकरी।
महाराजा
एक्सप्रेस की गिनती एशिया की सबसे महंगी ट्रेनों में होती है।
लाखों में है किराया।
ये ट्रेन भारत के महाराजाओं
के राजसी ठाठ बाठ की याद दिलाती हैं।
सुख सुविधाओं से
परिपूर्ण इस ट्रेन में किसी ५ सितारा होटल जैसी सुविधाएं।
महाराजा एक्सप्रेस
भारत की सबसे कीमती लक्ज़री ट्रेन है।
महाराजा एक्सप्रेस ने अतिथियों को विलासिता भरी यात्रा के
अनुभव को साकार किया है ।
भारतीय संस्कृति की
झलक ।
No comments:
Post a comment