2018 में पांच राज्यों के चुनावों को ध्यान रखते हुए अब केंद्र सरकार के बाद गुजरात और महाराष्ट्र ने भी डीजल और पेट्रोल की दरों (VAT) में कटौती करने का निर्णय किया है। महाराष्ट्र में फडनवीस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले स्टेट वैट में 2 रुपये और 1 रुपये की कटौती की है व गुजरात में रुपानी सरकार ने स्टेट वैट में ४ प्रतिशत की कटौती का बड़ा ऐलान किया है।
महाराष्ट्र और गुजरात सरकार के इस निर्णय से राज्य के कोष को करोड़ो रूपए की हानि होना निश्चित है परन्तु यह कदम आम आदमी के लिए एक बहुत बड़ी राहत साबित हो सकता है।
महाराष्ट्र और गुजरात सरकारों द्वारा उठाये गए इस कदम से बीजेपी शासित अन्य राज्यों पर भी पेट्रोलियम पदार्थों पर कीमतें कम करने का दबाव है, मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कुछ अहम संकेत देते हुए पत्रकारों से कहा की इस विषय पर राज्य के लोगों को एक दो दिन का इंतज़ार करना पड़ सकता है।
इसके पहले केंदीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने सभी राज्यों से स्टेट वैट में कटौती का आग्रह किया था।
बढती हुई मुद्रास्फीति और महंगाई को कम करने वाला सरकार का यह कदम चुनावों में वोट के लिहाज से काफी अहम साबित हो सकता है।
No comments:
Post a Comment